बेंगलुरु : कर्नाटक में 5465 पदों पर निकली वैकेंसी

बेंगलुरु : कर्नाटक में 5465 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए Karnataka State Horticulture Department (KSHD) के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

पदों का विवरण : Karnataka State Horticulture Department (KSHD) ने 5465 Gardener, Horticulture Assistant and Various Posts पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे हैं। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता Degree, Diploma, B.Sc, Master’s Degree, M.Sc आदि निर्धारित किया गया हैं। 

आयु सीमा : आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। आयु में छूट की जानकारी के लिए नोटिश देखें।

चयन प्रक्रिया : Karnataka State Horticulture Department (KSHD) के इन पदों पर उम्मीदवारों का टेस्ट के द्वारा किया जायेगा। 

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Karnataka State Horticulture Department (KSHD) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट :  https://horticulturedir.karnataka.gov.in/

वेतनमान : नियमानुसार। 

आवेदन की अंतिम तिथि : 17 जून 2023

नौकरी करने का स्थान : बेंगलुरु, कर्नाटक।

0 comments:

Post a Comment