यूपी के कानपुर, आगरा और बांदा में 76 पदों पर भर्ती

न्यूज डेस्क: यूपी के कानपुर, आगरा और बांदा में 76 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। इसके लिए तीन अलग-अलग संस्थानों के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। अगर आप इन संस्थानों में नौकरी करना चाहते हैं तो आप प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

1 .इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर में वैकेंसी।

 पद का नाम : Project Assistant

 योग्यता : स्नातक।

 पदों की संख्या : कुल 06 पद। 

 नौकरी करने का स्थान : कानपुर।

 चयन प्रक्रिया : टेस्ट और इंटरव्यू के द्वारा।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 08 मई 2023 

 आवेदन करने के लिए वेबसाइट : www.iitk.ac.in

2 .केन्द्रीय हिंदी संस्थान आगरा (KHS) में वैकेंसी। 

पद का नाम : Library Clerk, LDC and Various Posts

पदों की संख्या : कुल 33 पद।

योग्यता : पदों के अनुसार। 

वेतनमान : 18000-61000/- प्रतिमाह। 

नौकरी करने का स्थान : आगरा। 

चयन प्रक्रिया : टेस्ट और इंटरव्यू के द्वारा। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 मई 2023 

आधिकारिक वेबसाइट लिंक : https://khsindia.org/india/en/

3 .बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में वैकेंसी। 

 पदों की संख्या : कुल 37 पद। 

 पद का नाम : Teaching Posts

 योग्यता : पदों के अनुसार। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा। 

 वेतनमान : 57700-144200/- प्रतिमाह। 

 नौकरी करने का स्थान : बांदा। 

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 4 मई 2023 

 आवेदन के लिए वेबसाइट :  www.buat.edu.in

ऐसे करें आवेदन : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें।

0 comments:

Post a Comment