इंदौर-कटरा के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन में बदलाव

न्यूज डेस्क: इंदौर से कटरा के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में बदलाव किया गया हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं ताकि यात्रियों को इसके बारे में सही जानकारी मिल सकें। आप रेलवे की वेबसाइट पर जा कर ट्रेन का शेड्यूल चेक कर सकते हैं। 

बता दें की सप्ताह में एक दिन चलने वाली इंदौर-कटरा समर स्पेशल ट्रेन अब मई-जून में हर गुरुवार के बजाय हर बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन बुधवार को इंदौर से रात 11.30 बजे चलेगी और अगली रात 12.30 बजे कटरा स्टेशन पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 09321 : इंदौर-कटरा साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 17 मई से 28 जून तक इंदौर से हर बुधवार रात 11.30 बजे चलेगी और अगली रात 12.30 बजे कटरा पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 09322 : कटरा-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कटरा से हर शुक्रवार सुबह 3.50 बजे चलेगी और शनिवार सुबह 7.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। 

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी और ऊधमपुर स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी।

0 comments:

Post a Comment