नालंदा : हिलसा से फतुहा के बीच कल से चलेगी नई ट्रेन

नालंदा : बिहार के नालंदा से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे हिलसा से फतुहा के बीच नई ट्रेन का परिचालन शुरू करने जा रही हैं। इस रूट पर कल से नई पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इसको लेकर रेलवे ने सूचना जारी की हैं।

हिलसा से फतुहा के बीच कल से चलेगी नई ट्रेन?

ट्रेन नंबर 03238 : फतुहा-हिलसा मेमो स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 21 मई को दोपहर 1 बजे फतुहा से खुलेगी और कुलनगर, मछरियावां, नयकारोड हाल्ट, दनियावां बाजार, दनियावां जंक्शन, सिग्रियावां, डियावां, लोहंडा, कामता हॉल्ट पर रुकते हुए 1:50 में हिलसा पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 03237 : हिलसा-फतुहा मेमो स्पेशल पैसेंजर ट्रेन दोपहर 3 बजे हिलसा से खुलेगी और कामता, लोहंडा, सिग्रियावां, दनियावां जंक्शन, दनियावां बाजार, नयका रोड, मछरियवां, गोकुलनगर हॉल्ट पर रुकते हुए 4 बजे फतुहा पहुंचेगी।

0 comments:

Post a Comment