जम्मूतवी से वलसाड और उधना के लिए समर स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: गर्मी के इस मौसम में यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने जम्मूतवी से वलसाड और उधना के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं, ताकि यात्रियों को इसकी जानकारी मिल सके। 

जम्मूतवी से वलसाड और उधना के लिए समर स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 09097 : वलसाड-जम्‍मुतवी समर स्‍पेशल सुपरफास्‍ट ट्रेन 22 मई 2023 से 26 जून, 2023 तक वलसाड से प्रति सोमवार को 00.30 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार को 08.35 बजे जम्‍मुतवी पहुँचेगी। यह ट्रेन नवसारी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, मथुरा जंक्‍शन, दिल्‍ली सफदरगंज, अंबाला, लुधिआना, जालंधर कैंट एवं पठानकोट स्‍टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन नंबर 09098 : जम्‍मुतवी-उधना समर स्‍पेशल सुपरफास्‍ट ट्रेन 23 मई, 2023 से 27 जून, 2023 तक जम्‍मुतवी से प्रति मंगलवर को 23.20 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए गुरूवार को 05.30 बजे उधना स्‍टेशन पहुँचेगी। यह ट्रेनपठानकोट, जालंधर कैंट, लुधिआना, अंबाला, दिल्‍ली सफदरगंज, मथुरा जंक्‍शन, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा एवं सूरत स्‍टेशनों पर रुकेगी।

नोट : अगर आप इस समर स्पेशल ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ट्रेन का शेड्यूल चेक करें। साथ ही साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन के द्वारा टिकट बुक करते हुए तय समय पर यात्रा करें।

0 comments:

Post a Comment