गोपालगंज : बिहार में गाड़ियों का लगा बंपर सेल

गोपालगंज : बिहार में धनतेरस के मौके पर अगर आप गाड़ी खरीदने की सोच रहें हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग शराबबंदी कानून में पकड़े गए वाहनों की नीलामी करने जा रही हैं। 

खबर के अनुसार विभाग के द्वारा शराबबंदी कानून में पकड़े गए वाहनों की जिला स्तर पर ही नीलामी हो रही है। इसी नीलामी के सन्दर्भ में विभाग ने गोपालगंज में 204 वाहनों की सूची जारी की हैं। इन वाहनों को बंपर सेल के तहत लोगों को नीलाम किया जायेगा।

बता दें की इस नीलामी प्रक्रिया ट्रक से लेकर बस, बोलेरो, पिकअप, बाइक से लेकर साइकिल और नाव तक शामिल हैं। जिनकी नीलामी की जाएगी। अगर आप पुराणी गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो नीलामी प्रक्रिया में भाग लेकर इसकी खरीदारी कर सकते हैं। 

अधीक्षक राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है की कि शराबबंदी कानून के तहत पकड़े गए वाहनों की कलेक्ट्रेट परिसर में 7 नवंबर को सभी वाहनों की नीलामी होगी। नीलामी में शामिल लेने के लिए तीन नवंबर तक आवेदन लिया जायेगा।

गाड़ियों की कीमत?

ट्रक की न्यूनतम कीमत : 30 हजार। 

बोरेलो की न्यूनतम कीमत : 10 हजार। 

पिकअप की कीमत : 5 हजार। 

ऑटो की कीमत : 5 हजार। 

साइकिल की कीमत : 100 रुपया। 

नाव की कीमत : 1000 रुपया।

0 comments:

Post a Comment