Buxar : बिहार में ऑनलाइन मिलेगा पुश्तैनी जमीन का रसीद

Buxar : बिहार में अगर किसी व्यक्ति को पुश्तैनी जमीन का रसीद चाहिए तो वो बिहार भूमि की वेबसाइट पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार ने सभी तरह के जमीन की रसीद वेबसाइट पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया हैं।

खबर के अनुसार पुश्तैनी जमीन की रसीद निकालने के लिए आपको बिहार भूमि की वेबसाइट पोर्टल पर जा कर जमीन के भू-लगान जमा करना होगा। जैसे ही जमीन का लगान जमा होगा, उसके बाद रसीद को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं। 

बता दें की बिहार में पहले जमीन रसीद के लिए लोगों को अंचल कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थें। लेकिन नई व्यवस्था के तहत अब लोग घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से सभी तरह के जमीन का रसीद आसानी से निकाल सकते हैं।

ऐसे निकालें जमीन का रसीद : आप  https://www.bhulagan.bihar.gov.in/citizen/search.aspx पर जा कर जिला, अंचल, मौजा, हल्का, भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान को दर्ज करें और फिर ऑनलाइन के द्वारा लगान जमा कर जमीन का रसीद निकालें। बता दें की भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान जमाबन्दी पंजी में मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment