बक्सर : बिहार के स्कूलों में एक दिसंबर से लागू होगी नई टाइमिंग

बक्सर : बिहार के सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए शिक्षा विभाग ने अपर मुख्य सचिव केके पाठक के द्वारा ताबड़तोड़ फैसले लिए जा रहे हैं। इसी बीच केके पाठक ने एक दिसंबर से सभी स्कूलों की नई टाइमिंग को लागू करने के निर्देश दिए हैं।

खबर के अनुसार वर्तमान में प्रारंभिक स्कूलों के बच्चों की टाइमिंग सुबह नौ से तीन व शिक्षकों के लिए नौ से चार बजे तक के लिए है। लेकिन विभाग ने अब इसमें बदलाव कर दिए हैं। नई व्यवस्था सभी स्कूलों में एक दिसंबर से लागू हो जाएगी।

बिहार के स्कूलों में एक दिसंबर से लागू होगा नई टाइमिंग?

1 .प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक अब सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रहेंगे। 

2 .प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूलों में बच्चे सुबह 9 से अपराह्न साढ़े तीन बजे तक रहेंगे। 

3 .राज्य के सभी स्कूलों में साढ़े तीन से 4.15 बजे तक मिशन दक्ष के अंतर्गत विशेष कक्षाएं चलेंगी। 

4 .शाम 4.15 से पांच बजे तक वर्ग एक और दो को छोड़कर शेष कक्षा के बच्चों का होमवर्क चेक किया जायेगा।

5 .पढ़ाई में कमजोर सभी बच्चे मिशन दक्ष में शामिल होंगे और उन्हें अलग से चिन्हित कर पढ़ाई कराई जाएगी। 

0 comments:

Post a Comment