खबर के अनुसार बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर के तीनों संकाय के छात्रों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एक-एक लाख रुपये की राशि देगी। जबकि मैट्रिक में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को बोर्ड के द्वारा एक-एक लाख की राशि मिलेगी।
बता दें की साल 2023 के मैट्रिक में टॉप-दस में 90 विद्यार्थी शामिल है, इन्हे बोर्ड के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। जबकि साल 2023 के इंटर विज्ञान में टॉप छह में नौ, कॉमर्स में टॉप छह में 13 व कला संकाय में टॉप छह में आठ विद्यार्थी शामिल है, जिन्हे सम्मानित किया जायेगा।
इंटर के इन छात्रों को मिलेगा सम्मान?
प्रथम स्थान वाले छात्रों को एक-एक लाख।
द्वितीय स्थान वाले छात्र को 75-75 हजार रुपये।
तृतीय स्थान वाले छात्र को 50-50 हजार रुपये।
चौथे व छठे स्थान वाले छात्र को 15 हजार, प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं लैपटॉप देकर सम्मानित किया जायेगा।
मैट्रिक के इन छात्रों को मिलेगा सम्मान?
प्रथम स्थान वाले छात्रों को एक-एक लाख।
द्वितीय स्थान वाले छात्र को 75-75 हजार रुपये।
तृतीय स्थान वाले छात्र को 50-50 हजार रुपये।
चौथे से 10वें स्थान वालेछात्र को 10-10 हजार रुपए, प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं लैपटॉप देकर सम्मानित किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment