Buxar : बिहार के थानों में अब ऑनलाइन FIR

Buxar : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के थानों में अब ऑनलाइन FIR की व्यवस्था शुरू की जा रही हैं। अब लोग घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करा सकते हैं। 

खबर के अनुसार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा है की बिहार के थानों में अब ऑनलाइन भी FIR दर्ज किया जायेगा। राज्य के 900 से अधिक थानों में यह प्रक्रिया शुरू की गई हैं। 

बता दें की बिहार के 1033 थानों में से 964 थानों को क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) से जोड़ दिया गया है। इससे राज्य के लोगों को काफी फायदा होगा। बहुत जल्द बिहार के सभी थाने ऑनलाइन नेटवर्क से जुट जाएंगे। 

दरअसल बिहार में पहले थानों में आवेदन देना होता था, फिर रजिस्टर के निर्धारित कालम में उसे भरा जाता था। इसके बाद डाटा इंट्री की जाती थी। लेकिन नई व्यवस्था के तहत अब जो भी प्राथमिकी होगी वह सीधे सीसीटीएनएस के डिजिटल फार्म पर आनलाइन प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment