खबर के अनुसार बिहार के विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अभी 1630 सीटों पर नामांकन हो रहा है। लेकिन अगले साल से छपरा और समस्तीपुर मेडिकल कॉलेज में 100-100 सीट पर नामांकन शुरू किया जा सकता हैं। मार्च तक ये कॉलेज बनकर तैयार हो जायेगा।
बता दें की विभाग की कोशिश है कि चालू वित्तीय वर्ष यानी मार्च 2024 तक छपरा और समस्तीपुर मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाए और 2024 के सत्र से इस कॉलेज में पढ़ाई की व्यवस्था शुरू की जाये। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।
नोट : साल 2024 में होने वाले नीट एग्जाम में 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स वाले छात्र भी एग्जाम दे सकेंगे। इससे पहले मेडिकल के लिए नीट एग्जाम सिर्फ 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषय वाले छात्र ही देते थें।
0 comments:
Post a Comment