खबर के अनुसार छोटे उद्योग के लिए 40 हजार रुपये उपलब्ध कराने को लेकर सरकार ने भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) के साथ एमओयू साइन किया गया हैं। जल्द ही गुजरात के कॉलेज विद्यार्थियों को ये सुविधा मिली शुरू हो जाएगी।
बता दें की गुजरात में बहुत से युवा ऐसे हैं जो कॉलेज के समय अपना उद्योग लगाना चाहते हैं। लेकिन पैसों की कमी होने के कारण युवा अपना उद्योग नहीं लगा पाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अब आर्थिक मदद के तौर पर 40 हजार देने का फैसला किया हैं।
इन छात्रों को मिलेगा लाभ : गुजरात के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अनुदानित कॉलेजों में साइंस, आर्ट, कॉमर्स, बी.एड, लॉ कॉलेजों तथा ग्राम्य विद्यापीठ में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को इसका लाभ दिया जायेगा। इस योजना में विद्यार्थियों को उद्योग साहसिकता नीति प्रोग्राम के तहत शामिल किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment