अहमदाबाद में 100 करोड़ की लागत से बनेगा सबसे बड़ा मनोरंजन पार्क

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद में 75 से 100 करोड़ रुपये की लागत से सबसे बड़ा मनोरंजन पार्क बनाया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने रिवरफ्रंट के पूर्वी हिस्से में अटल फुट ओवरब्रिज के पास एक मनोरंजन पार्क बनाने का फैसला किया हैं। इस फैसले से साबरमती रिवरफ्रंट की खूबसूरती में निखार आएगा।

बता दें की करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से इस पार्क को बनाया जायेगा। इसके लिए साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न कंपनियों से प्रस्ताव मांगे हैं। जल्द ही कंपनी को चिन्हित कर इसका निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। 

मिली जानकारी के अनुसार यह मनोरंजन पार्क सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इस पार्क को बड़े स्तर पर विकसित करने की योजना तैयार की गई हैं। यहां मनोरंजन पार्क, एडवेंचर पार्क, गेम जोन, स्नो पार्क का निर्माण किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment