Bihar News: वर्ल्ड क्लास और हाइटेक होगा बक्सर रेल स्टेशन

Bihar News: बिहार के बक्सर में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे बिहार के बक्सर रेल स्टेशन को वर्ल्ड क्लास और हाइटेक बनाने जा रही हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई हैं। 

खबर के अनुसार हाजीपुर जोन के जीएम अनिल कुमार खंडवाला ने जानकारी देते हुए कहा है की बक्सर रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने के लिए रेलवे अधिकारी मास्टर प्लान बनाने में जुटे हैं। जल्द ही इस स्टेशन को बड़े स्तर पर विकसित किया जायेगा। 

बता दें की रेलवे ने बक्सर रेलवे स्टेशन को पुनर्विकास परियोजना के तहत विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने का फैसला किया हैं। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा हैं। जल्द ही प्लान तैयार होने के बाद बजट जारी किया जाएगा।

बक्सर स्टेशन के हर प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट की व्यवस्था होगी, प्लेटफॉर्म पर वोटिंग लॉन्ज, मॉडर्न शौचालय, फास्ट इंटरनेट, बैठने की उत्तम व्यवस्था समेत अन्य कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment