सासाराम-बक्सर में बूंदाबांदी, अब बढ़ेगी ठंड

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के सासाराम-बक्सर में आज सुबह बूंदाबांदी हुई हैं। वहीं आसमान में बादलों का आना-जाना भी जारी हैं। इससे यहां ठंड बढ़ने के आसार हैं। 

खबर के अनुसार मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में आज हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई हैं। हालांकि राज्य में अभी पुरवा हवा के कारण हवा में नमि का संचार हो रहा हैं। जिसके कारण ठंड में ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिलेगी। 

बता दें की सासाराम-बक्सर में बूंदाबांदी होने से तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आ सकती हैं। इससे इन जिलों में हल्की ठंड बढ़ेगी। साथ ही साथ सुबह के समय कई जिलों में घना कोहरा भी दिखाई देगा। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो सुबह के समय कई जिलों में धुंध और कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। इसलिए अगर आप सुबह-सुबह वाहन चला रहे हैं तो आप सावधानी बरते। क्यों की धुंध और कोहरे की वजह से वाहन चलाने में परेशानी हो सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment