अहमदाबाद में तुरंत जमा करें संपत्ति कर, बरना होगी कार्रवाई

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोग जल्द से जल्द अपना संपत्ति कर जमा कर दें, बरना आपकी संपत्ति सील हो सकती हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद नगर निगम ने महानगरीय क्षेत्र में संपत्ति कर डिफॉल्टरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबर के अनुसार अहमदाबाद में जिन लोगों ने प्रोपट्री टैक्स जमा नहीं किया हैं, उनके खिलाफ अहमदाबाद नगर निगम के द्वारा कार्रवाई की जा रही हैं। निगम ने अहमदाबाद शहर के 7 अलग-अलग जोन में 2074 संपत्तियों को सील भी कर दिया हैं।

बता दें की  एएमसी ने विशेष अभियान के तहत 2074 प्रॉपर्टी सील की है और 2 करोड़ 62 लाख का टैक्स भी वसूला हैं। आने वाले दिनों में और भी लोगों पर कार्रवाई हो सकती हैं। अगर आप कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन के द्वारा प्रोपट्री टैक्स तुरंत जमा कर दें।

ऐसे जमा करें संपत्ति कर?

1 .वेबसाइट ahmedabacity.gov.in पर जाएं। 

2 .ऑनलाइन सर्विसेज में संपत्ति कर भुगतान पर क्लिक करें। 

3 .अब टेनमेंट नंबर दर्ज करें  और फिर खोजें पर क्लिक करें।

4 .अब आप संपत्ति विवरण, मालिक विवरण और देय राशि सत्यापित करें। 

5 .अब आप इंटरनेट बैंकिंग/क्रेडिट/डेबिट कार्ड के द्वारा संपत्ति कर जमा करें।

6 .जैसे ही कर जमा होगा आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ट्रांजेक्शन रेफरेंस नंबर प्राप्त होगा।

0 comments:

Post a Comment