खबर के अनुसार विभाग के द्वारा राज्य भर में भूजल में लगातार हो रही गिरावट को देखते हुए राज्य के 10 जिलों में करीब 300 आहर-पइन, चेकडैम, तालाब, कुआं की मरम्मत की जायेगी। साथ ही साथ तालाब के माध्यम से बारिश की पानी को एकत्रित किया जायेगा।
बता दें की विभाग ने बिहार के भागलपुर, सीवान, पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, गया, सारण, जहानाबाद और गोपालगंज जिले में मौजूद आहर-पइन, चेकडैम, तालाब, कुआं आदि को मरम्मत करने का फैसला किया हैं। इसके लिए 200 करोड़ खर्च किये जाएंगे।
वहीं सरकार ने भूजल संरक्षण और सिंचाई सुविधाओं के विकास के लिए तीन जिलों में गारलैंड ट्रेंच बनाने का फैसला किया हैं। गया जिले में 2.12 करोड़, नवादा जिले में 4.73 करोड़ और जमुई जिले में 4.75 करोड़ रुपये की लागत से गारलैंड ट्रेंच का निर्माण किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment