वलसाड-दानापुर स्पेशल ट्रेन बक्सर के रास्ते चलेगी

न्यूज डेस्क: त्यौहारों के इस सीजन में अगर आपको ट्रेन का टिकट नहीं मिल रहा हैं तो आप वलसाड-दानापुर साप्ताहिक ट्रेन में टिकट बुक कर सकते हैं। बता दें की रेलवे ने वलसाड से दानापुर के बीच सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया हैं।

वलसाड-दानापुर स्पेशल ट्रेन बक्सर के रास्ते चलेगी?

ट्रेन नंबर 09025 : वलसाड-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 6 नवंबर 2023 से 25 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक सोमवार को 08.40 बजे वलसाड से रवाना होगी और विभिन्न निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 09026 : दानापुर-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 7 नवंबर 2023 से 26 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को 14.30 बजे दानापुर से रवाना होगी और विभिन्न निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 21.30 बजे वलसाड पहुंचेगी।

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वलसाड, भेस्तान, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर में रुकेगी।

0 comments:

Post a Comment