राजकोट जिले में 10,000 लोग हैं एड्स से पीड़ित

न्यूज डेस्क: भारत समेत दुनियाभर के देशों में हर साल बड़ी संख्या में लोग एड्स बीमारी से संक्रमित हो रहे हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 25 लाख लोग इस एड्स महामारी से प्रभावित हैं। इसकी संख्या दिन प्रतिदिन तेजी के साथ बढ़ती जा रही हैं।

वहीं अगर बात गुजरात के राजकोट जिले की करें तो राजकोट जिले में करीब 10 हजार लोग इस एड्स की बीमारी से प्रभावित हैं। ये जानकारी राजकोट के सरकारी अस्पताल और लैबोरेटरी के रिपोर्ट के मुताबिक हैं। जबकि निजी डॉक्टरों से इलाज कराने वाले मरीजों के आंकड़े इसमें शामिल नहीं हैं। 

खबर के अनुसार राजकोट जिले में हर महीने एड्स के 9 से 11 पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं, जो की एक चिंता बढ़ाने वाली बात हैं। वहीं भारत के अन्य राज्यों की बात करें तो मिजोरम में सबसे ज्यादा 2.70 प्रतिशत लोग इस एड्स बीमारी से प्रभावित हैं।

एड्स बीमारी कैसे फैलता हैं?

1 .एच.आई.वी. संक्रमित व्‍यक्ति के साथ यौन सम्‍पर्क से एड्स बीमारी फैलता हैं।

2 .एच.आई.वी. संक्रमित अंग प्रत्‍यारोपण से भी एड्स की बीमारी फैल सकता हैं। 

3 .एच.आई.वी. संक्रमित सिरिंज व सूई का दूसरो के द्वारा प्रयोग करने सें एड्स फैलता हैं।

4 .पिता/माता के एच.आई.वी. संक्रमण होने से पैदा होने वाले बच्‍चें एड्स संक्रमित हो सकते हैं।

5 .एच.आई.वी. संक्रमित मां से शिशु को जन्‍म से पूर्व, प्रसव के समय, या प्रसव के शीघ्र बाद एड्स हो सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment