लुधियाना में नगर निगम के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई

न्यूज डेस्क: पंजाब के लुधियाना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लुधियाना में नगर निगम के द्वारा अवैध निर्माण और अवैध कब्जे पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही हैं। साथ ही साथ कई इलाकों से अवैध कब्जा को भी हटाया जा रहा हैं।

खबर के अनुसार लुधियाना नगर निगम के द्वारा शेरपुर मेन रोड व फोकल प्वाइंट फेज 5 में अवैध रूप से लगी सब्जी मंडी को हटाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई हैं और इस जगह पर लगी सब्जी मंडियों को निगम के द्वारा हटाया गया हैं। 

बता दें की इससे पहले भी निगम ने इस जगह पर कार्रवाई की थी। लेकिन कुछ दिन के बाद लोगों को पुनः इस जगह पर अवैध कब्जा कर लिया था। तहबाजारी ब्रांच की टीम द्वारा दो दिन के भीतर ही दूसरी बार कब्जे हटाने के लिए ड्राइव चलाई गई हैं। 

दरअसल पिछले दिनों कमिश्नर के साथ हुई मीटिंग के दौरान विधायक राजेंद्र पाल कौर छीना द्वारा इसको लेकर मामला उठाया गया था। अब निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण कर बनाये गए खोखे को भी तोड़ दिया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment