पटना-बक्सर समेत 18 जिलों में शुरू होगा जमीन सर्वे

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना-बक्सर समेत 18 जिलों में दूसरे चरण का जमीन सर्वे का काम शुरू होने वाला हैं। इसको लेकर विभाग के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार राज्य के 18 जिलों में जमीन सर्वे करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा 10 हजार नए सर्वे कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा। इसके लिए विभाग इन सर्वे कर्मियों को ट्रेनिंग देगी और फिर सर्वे के काम में तैनात करेगी। 

बता दें की पहले चरण में राज्य के 20 जिलों में जमीन सर्वे का काम किया जा रहा हैं, जो अंतिम चरण में हैं। जनवरी महीने से शेष 18 जिलों में सर्वे का काम शुरू करने की तैयारी चल रही हैं। विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया है की सर्वेकर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही हैं।

पटना-बक्सर समेत 18 जिलों में शुरू होगा जमीन सर्वे?

दूसरे चरण में बिहार के पटना, बक्सर,भोजपुर, औरंगाबाद, कैमूर, गया, नवादा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर,  सारण, दरभंगा, वैशाली, रोहतास, पूर्वी चम्पारण, सीवान, मधुबनी, समस्तीपुर और गोपालगंज जिले में जमीन सर्वे किया जायेगा। उत्तर एवं दक्षिण बिहार के 50-50 अंचलों में सर्वे की शुरुआत होगी।

0 comments:

Post a Comment