राजकोट को नए साल में मिलेंगी नई 6 ट्रेनें, देखें लिस्ट

न्यूज डेस्क: गुजरात के राजकोट में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नए साल पर राजकोट में 6 नई ट्रेनों की सौगात मिलने वाली हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई हैं। जल्द ही नई ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा।

खबर के अनुसार 6 नई ट्रेन अब तक अहमदाबाद से चल रही थी, लेकिन अब राजकोट तक डबल ट्रैक और विद्युतीकरण का काम पूरा होने के बाद इन ट्रेनों को बढ़ा दिया गया है। इससे राजकोट समेत आस-पास के इलाकों को बहुत फायदा होगा। 

बता दें की अहमदाबाद-प्रयागराज समेत 6 अलग-अलग ट्रेनों को अब राजकोट तक बढ़ा दिया गया है। नई 6 ट्रेनों से प्रयागराज, पटना समेत राजकोट और पूरे सौराष्ट्र के यात्रियों को फायदा होगा। साथ ही साथ इस रूट पर लोगों का आवागवन सुगम हो जायेगा। 

राजकोट को नए साल में मिलेंगी नई 6 ट्रेनें, देखें लिस्ट?

ट्रेन नंबर 19421/22 : अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस। 

ट्रेन नंबर 22137/38 : नागपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस।

ट्रेन नंबर 22967/68 : अहमदाबाद-प्रयागराज एक्सप्रेस।

ट्रेन नंबर 19413/14 : अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस।

ट्रेन नंबर 11049/50 : अहमदाबाद - कोल्हापुर एक्सप्रेस।

ट्रेन नंबर 12917/18 : अहमदाबाद-हज़रत निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस। 

0 comments:

Post a Comment