अहमदाबाद : ट्रैक्टर खरीदने के लिए मिलेंगे एक लाख

अहमदाबाद : गुजरात में खेती करने वाले किसानों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए अब सरकार के द्वारा एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी। इसकी तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार गुजरात में लघु-सीमांत, एससी-एसटी किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए दी जाने वाली 75 हजार रुपये की सहायता को बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जाएगा। वहीं, सामान्य जाति और अन्य किसानों को दी जाने वाली सहायता राशि भी 1 लाख रुपये होगी। 

वहीं, 50 हजार की सहायता राशि को बढ़ाकर 75 हजार रुपये किया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी  की जा रही हैं। जल्द ही अधिसूचना जारी किया जायेगा और ट्रैक्टर खरीदने के इच्छुक किसानों से ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। 

इसके अलावा गुजरात में किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार के द्वारा अन्य कई फैसले लिए जा सकते हैं। बता दें की राज्य के 14 आदिवासी जिलों के 51 तालुकाओं में मधुमक्खी पालन के लिए छत्ते (बक्से) का मुफ्त वितरण किया गया है।

0 comments:

Post a Comment