अहमदाबाद : RRC में 2860 पदों पर वैकेंसी

अहमदाबाद : RRC में 2860 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए Railway Recruitment Cell (RRC), Southern Railway द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और आवेदन को पूरा करें।

पद का नाम : Act Apprentice

पदों की संख्या : कुल 2860 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार 10th, 12th Class (under 10+2 exam system), ITI (Relevant Trade) होनी चाहिए। 

आवेदन शुल्क : All Candidates के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपया, जबकि SC/ ST/ Women/ PWD Candidates के लिए कोई शुल्क नहीं हैं। 

चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के द्वारा होगा। पूरी जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

आवेदन प्रक्रिया : आप Railway Recruitment Cell (RRC), Southern Railway की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://iroams.com/RRCSRApprentice24/recruitmentIndex

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28-02-2024 up to 17:00 Hrs

0 comments:

Post a Comment