खबर के अनुसार मध्य क्षेत्र के दूधेश्वर वाटर वर्क्स में 24.47 करोड़ रुपये की लागत से 2 करोड़ लीटर क्षमता के पंप हाउस वाले भूमिगत टैंक का निर्माण किया जायेगा। जिससे यहां के कई इलाकों के लोगों को पानी की किल्लत से छुटकारा मिलेगा।
बता दें की दूधेश्वर वर्क्स में 22 भूमिगत टैंक हैं जिनकी कुल क्षमता 10 करोड़ लीटर है। वहीं, नये भूमिगत टैंक के निर्माण होने के बाद इस वर्क्स में 23 टैंक हो जायेंगे। इसके निर्माण के बाद शेष भूमिगत टैंकों की भी चरणबद्ध तरीके से मरम्मत की जाएगी।
इस दूधेश्वर वाटर वर्क्स से खड़िया, दरियापुर, शाहपुर, शाहीबाग और असरवा वार्ड में जलापूर्ति की जाती है। एक नए टैंक के निर्माण होने के बाद इन इलाकों के लोगों को पानी की सप्लाई और बेहतर होगी तथा पानी की किल्लत का सामना करना नहीं पड़ेगा।
0 comments:
Post a Comment