अहमदाबाद : SpiceJet शुरू करेगी सीधी उड़ान

अहमदाबाद : फ्लाइट से सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक स्पाइसजेट दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, दरभंगा, मुंबई और बेंगलुरु से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान शुरू करने जा रहा हैं। 

खबर के अनुसार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पाइसजेट के द्वारा देश के कई शहरों को अयोध्या से जोड़ने के लिए 1 फरवरी से विमान का संचालन शुरू किया जायेगा। यात्रीगण स्पाइसजेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर टिकट बुक कर सकते हैं।

SpiceJet शुरू करेगी सीधी उड़ान?

दिल्ली-अयोध्या और अयोध्या-दिल्ली। 

चेन्नई -अयोध्या और अयोध्या-चेन्नई। 

जयपुर-अयोध्या और अयोध्या-जयपुर।

पटना-अयोध्या और अयोध्या-पटना।

दरभंगा-अयोध्या और अयोध्या-दरभंगा।

मुंबई-अयोध्या और अयोध्या-मुंबई। 

बेंगलुरु-अयोध्या और अयोध्या-बेंगलुरु

अहमदाबाद-अयोध्या और अयोध्या-अहमदाबाद। 

ऐसे बुक करें टिकट : यात्रीगण https://www.spicejet.com/ की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर फ्लाइट का शेड्यूल चेक करें और फिर ऑनलाइन के द्वारा फ्लाइट का टिकट बुक करें। बता दें की टिकटों की बुकिंग की जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment