IIM अहमदाबाद में फाइनल प्लेसमेंट 6 फरवरी से

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक IIM अहमदाबाद में फाइनल प्लेसमेंट 6 फरवरी 2024 से शुरू होने वाला हैं। यह प्लेसमेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से किया जायेगा।

खबर के अनुसार आईआईएम अहमदाबाद में प्लेसमेंट 6 फरवरी से तीन चरणों में हाइब्रिड मोड में शुरू होगा। जिसमे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां मौजूद रहेगी। यह प्लेसमेंट 6 फरवरी, 9 फरवरी और 12 फरवरी को होंगे। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं। 

आपको बता दें की IIM अहमदाबाद में माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़ॅन फाइनेंस, एचसीएल सॉफ्टवेयर, नवी टेक्नोलॉजी, फिनआईक्यू सहित बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने प्लेसमेंट की पेशकश की हैं। उम्मीद की जा रही हैं की कई छात्रों पर पैसों की बारिश हो सकती हैं। 

वहीं, पीजी में एफएबीएम कोर्स के लिए फाइनल प्लेसमेंट प्रक्रिया 9 फरवरी को होगी। जिसमें देश-विदेश की मैनेजमेंट, फाइनेंस और आईटी सेक्टर की जानी-मानी कंपनियां हिस्सा लेगी। इससे पहले भी आईआईएम अहमदाबाद में कई नामी कंपनियों ने छात्रों की प्लेसमेंट की हैं।

0 comments:

Post a Comment