खबर के अनुसार ये स्पेशल ट्रेन अब दानापुर मंडल के पाली हाल्ट पर प्रतिदिन निर्धारित समय पर रुकेगी। यात्रीगण इस स्टेशन से टिकट लेकर इन ट्रेनों में सफर कर सकते हैं। इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के द्वारा दी गई हैं।
ट्रेन का टाइमटेबल?
ट्रेन नंबर 03375 : पटना-बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 15.08 बजे पाली हाल्ट आएगी और फिर 15.09 बजे यहां से प्रस्थान करेगी।
ट्रेन नंबर 03376 : बक्सर-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 09.38 बजे पाली हाल्ट आएगी और फिर 09.39 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
ट्रेन नंबर 03293 : पटना-डीडीयू मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 20.52 बजे पाली हाल्ट आएगी और रुकते हुए 20.53 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन नंबर 03294 : डीडीयू-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 11.44 बजे पाली हाल्ट आएगी और 11.45 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
0 comments:
Post a Comment