खबर के अनुसार बक्सर अंचल की सीओ निधि ज्योत्सना की जगह प्रशांत शांडिल्य को पदस्थापित किया गया है। जबकि निधि ज्योत्स्ना को रोहतास के अकोढ़ी गोला भेजा गया है। वहीं, डुमरांव में समन प्रकाश को पदस्थापित किया गया है।
बक्सर जिले में राजस्व अधिकारी और सीओ का तबादला?
चक्की में कौशल कुमार को पदस्थापित किया गया है।
ब्रह्मपुर में खुशबु खातून को पदस्थापित किया गया है।
डुमरांव में समन प्रकाश को पदस्थापित किया गया है।
केसठ में अभिषेक गर्ग को पदस्थापित किया गया है।
चौसा में आरती कुमारी को पदस्थापित किया गया है।
इटाढ़ी में संतोष कुमार प्रीतम को पदस्थापित किया गया है।
सिमरी में भगवती शंकर पांडेय को पदस्थापित किया गया है।
0 comments:
Post a Comment