बक्सर : 14 फरवरी को सरस्वती पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

न्यूज डेस्क : बिहार के बक्सर में सरस्वती पूजा की तैयारी शुरू हो गई हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस साल रेवती नक्षत्र में 14 फरवरी को सरस्वती पूजा का त्यौहार मनाया जायेगा। इस दिन लोग मां सरस्वती की पूजा करते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं।

पंचांग के अनुसार इस साल सरस्वती पूजा माघ शुक्ल पंचमी में 14 फरवरी 2024 को मनाया जाएगा। रेवती नक्षत्र और शुभ योग में मां सरस्वती के पूजा करने के शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। इस मुहूर्त में आप मां सरस्वती की पूजा आराधना कर सकते हैं। 

सरस्वती पूजा के शुभ मुहूर्त : बनारसी पंचांग के मुताबिक इस साल 14 फरवरी के दिन सरस्वती पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 30 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। इस अवधि में आप माता की आराधना करें। 

14 फरवरी का मुहूर्त?

पंचमी तिथि : प्रातः 06:28 बजे से शाम 05:52 बजे तक रहेगा।

अमृत मुहूर्त : प्रातः 06:28 बजे से सुबह 09:15 बजे तक रहेगा।

शुभ योग मुहूर्त :  सुबह 10:40 बजे से दोपहर 12:04 बजे तक।

अभिजित मुहूर्त : 11:41 बजे से दोपहर 12:26 बजे तक रहेगा।

चर मुहूर्त : शाम 02:52 बजे से 04:17 बजे तक रहेगा।

0 comments:

Post a Comment