अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस अब साबरमती से चलेगी

न्यूज डेस्क: अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस से सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक एक फरवरी से अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस अब साबरमती स्टेशन से चलेगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार रेलवे ने अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन को एक फरवरी से अब साबरमती स्टेशन से चलाने का फैसला किया हैं। इसलिए इस ट्रेन से सफर करने वाले नागरिकों को इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए यात्रा करनी चाहिए।

अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस अब साबरमती से चलेगी?

ट्रेन नंबर 12915 : अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस 19:40 बजे अहमदाबाद स्टेशन के बजाय साबरमती (धर्मनगर) स्टेशन से प्रस्थान करेगी। 

ट्रेन संख्या 12916 : दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस 1 फरवरी 2024 से सुबह 5:55 बजे साबरमती स्टेशन पर पहुंचेगी और ट्रेन साबरमती स्टेशन पर ही समाप्त हो जाएगी और यह ट्रेन अहमदाबाद स्टेशन नहीं जाएगी। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

0 comments:

Post a Comment