खबर के अनुसार विभाग ने राज्य के सभी जिलों से प्राथमिक ( एक से पांच), मध्य (छह से आठ) , माध्यमिक (9 से 10) और उच्च माध्यमिक(11 से 12 ) टीचरों के खाली पड़े पदों की अलग-अलग सूचि मांगी हैं। 31 जनवरी से पहले संख्या भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें की बिहार में अभी तक दो चरणों की शिक्षक नियुक्ति की गई हैं। लेकिन फिर भी कई स्कूलों में टीचरों के पद खाली हैं। दूसरे चरण में करीब 1.20 लाख शिक्षकों का विज्ञापन निकला था। लेकिन इसमें करीब 94 हजार शिक्षक नियुक्ति हुए हैं और 25 हजार पद रिक्त रह गये हैं।
तीसरे चरण की टीचर भर्ती में पहले और दूसरे चरण के रिक्त पद और शिक्षकों के रिटायरमेंट से हुए रिक्त पदों को भी शामिल किया जायेगा। इसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्ती निकाली जाएगी। जल्द ही इसकी सूचना जारी होगी।
0 comments:
Post a Comment