अहमदाबाद में अगले 4 दिनों तक छाए रहेंगे बादल

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद में अगले 4 दिनों तक बादल छाए रहने के आसार हैं। जिससे की तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता हैं।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की ट्रफ रेखा गुजरात के ऊपर से गुजर रही है, जिससे की यहां बादलों का आना-जाना जारी रहेगा। ट्रफ रेखा गुजरात से होकर गुजरने के कारण 4 फरवरी तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। 

बता दें की पश्चिमी विक्षोभ के साथ ट्रफ के कारण अगले तीन से चार दिनों के दौरान अहमदाबाद शहर में बादल छाए रहेंगे। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो शहर में 4 दिनों तक बादल छाए रहने से ठंड कम हो जाएगी और लोगों को ठंड से भी राहत मिलेगी।

अहमदाबाद शहर में दो दिनों से हवा की दिशा बदलने से शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की ट्रफ रेखा गुजरात के ऊपर से गुजरने के कारण अहमदाबाद में ठंड कम होगा।

0 comments:

Post a Comment