बक्सर-भागलपुर समेत 4 एक्सप्रेस-वे की बढ़ेगी चौड़ाई

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में चार नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण होने वाला हैं। इसी बीच ये खबर आ रही हैं की इन चार एक्सप्रेस-वे की चौड़ाई को बढ़ाया जायेगा।

खबर के अनुसार बिहार की सड़कों पर गाड़ियों के बढ़ते दवाब को देखते हुए राज्य में बनने वाले चार नए एक्सप्रेस-वे को 6 लेन चौड़ा करने की मांग केंद्र से की गई है। केंद्र की सहमति मिलने के बाद बिहार के चार एक्सप्रेस-वे को 6 लेन का किया जायेगा। 

बता दें की गुरुवार को डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में बनने वाले चार नए एक्सप्रेस-वे को 6 लेन करने की मांग करेंगे। इससे राज्य की सड़कों से गाड़ियों का दवाब कम होगा और लोगों का आवागवन सुगम होगा। 

बक्सर-भागलपुर समेत 4 एक्सप्रेस-वे की बढ़ेगी चौड़ाई?

गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेस-वे (कुल-519 किमी, बिहार में 416किमी), 

रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे (कुल-650 किमी, बिहार में 350किमी), 

बक्सर-भागलपुर (345 किमी) तक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे।

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे (215 किमी)

0 comments:

Post a Comment