बक्सर : बिहार में जमीन बेचने के नए नियम लागू

बक्सर : बिहार में जमीन की खरीद-बिक्री तेजी के साथ हो रही हैं। इसी बीच नीतीश सरकार ने जमीन बिक्री को लेकर एक नया नियम लागू किया हैं। उत्पाद मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग ने बक्सर के निबंधन पदाधिकारी और डुमरांव के अवर निबंधन पदाधिकारी को इस संदर्भ में पत्र जारी किया हैं। 

खबर के अनुसार बिहार में अब जमीन केवल वही आदमी बेच सकेगा, जिसके नाम पर जमाबंदी होगी। बिना जमाबंदी के जमीन बिक्री का अधिकार किसी  के पास नहीं होगा। जिनके नाम से जमाबंदी होगी, उन्हें ही रजिस्ट्री का अधिकार दिया गया हैं।

बता दें की बक्सर जिले में कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपने भाई के हिस्से की जमीन बेच दी, तो किसी ने बहन के नाम की जमीन बेच दी तो किसी ने चाचा की जमीन ही बेच दी। लेकिन नई व्यवस्था के तहत अब ऐसा करना बिल्कुल भी खत्म हो जायेगा।

विभाग ने आदेश में कहा है की पुश्तैनी जमीन बेचने के लिए पहले बंटवारे का कागजात तैयार करना होगा और बंटवारे में मिली जमीन की जमाबंदी करानी होगी। इसके बाद ही जमीन बेचने का अधिकार मिलेगा। बिना जमाबंदी जमीन की बिक्री नहीं होगी।

0 comments:

Post a Comment