राजकोट समेत इन जिलों में बनेंगी 6 नई जेलें

न्यूज डेस्क: गुजरात में  कैदियों को रखने के लिए नई जेलें बनाई जा रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुतबिक गुजरात सरकार राजकोट समेत राज्य के 6 जिलों में नई जेलें बनवा रही हैं। कुछ जिलों के लिए प्रस्ताव तैयार हैं तो कुछ जिलों में जेल का निर्माण शुरू हो गया हैं।

खबर के अनुसार पुलिस महानिदेशक के. एल एन राव ने जानकारी देते हुए कहा है कि एक साल के अंदर राजकोट के न्यारा समेत राज्य में 6 जगहों पर नई जेलें बनाई जाएंगी। राजकोट के न्यारा, द्वारका, भावनगर, सोमनाथ, बोटाद, आनंद में नई जेलें बनेगी। 

बता दें की राजकोट के न्यारा में एक नई जेल बनाने के लिए जगह मांगी गई हैं। जल्द ही इस जगह पर जेल का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। इसके अलावे देवभूमि द्वारका, भावनगर, सोमनाथ, बोटाद और आनंद में नई जेलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 

मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के इन नई जेलों में 1500 कैदियों को रखा जायेगा। गुजरात के इन सभी जेलों में एक साल के भीतर 1,500 कैदियों को रखने की क्षमता होगी। साथ ही साथ यहां कैदियों के लिए कई तरह की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

0 comments:

Post a Comment