खबर के अनुसार राज्य के श्रम एवं कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के रोजगार कार्यालय में फरवरी में आठ रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। प्रथम चरण में 6 फरवरी को प्रातः 10 बजे और इसके बाद 9 फरवरी को सुबह 10 बजे से रोजगार मेला लगेगा।
बता दें की इस रोजगार मेला में विभिन्न क्षेत्रों की सात से अधिक कंपनियां 1500 से अधिक नौकरियों की पेशकश करेंगी और सीधे इंटरव्यू के माध्यम से अकाउंटेंट, टेली कॉलर, रिलेशनशिप मैनेजर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, एचआर एक्जीक्यूटिव, सर्विस इंजीनियर आदि के पदों पर भर्ती करेगी।
उम्मीदवारों की योग्यता : इस रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं पास, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट समेत शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार अपने सभी दस्तवेजों के साथ उपस्थित होकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इसकी जानकारी श्रम एवं कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के द्वारा दी गई हैं।
0 comments:
Post a Comment