खबर के अनुसार आज यानि की सोमवार को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके कारण वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ेगी और एक ट्रफ बनेगी। इसके प्रभाव से दो दिन तक ठंडी हवाएं चलेंगी और वातावरण में बदलाव के साथ हल्की ठंड रहेगी।
आपको बात दें की पश्चिम विक्षोभ के कारण 6 और 7 फरवरी को तापमान कम रहने की संभावना है। वहीं अगले दो दिन आसमान में बादलों का आना-जाना भी जारी रहेगा। हालांकि, उसके बाद तापमान में बढ़ोत्तरी होगी और गर्मी बढ़ने लगेगी।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अहमदाबाद शहर में अगले दो दिन वातावरण में हल्की ठंड बनी रहेगी। जबकि 7 फरवरी के बाद अहमदाबाद समेत राज्य के ज्यादातर हिस्सों में ठंड में कमी देखने को मिलेगी और तापमान में भी वृद्धि होने लगेगी।
0 comments:
Post a Comment