राजकोट जिले में मेगा टीकाकरण अभियान शुरू

न्यूज डेस्क: गुजरात के राजकोट में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजकोट जिले में मेगा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया हैं। इस अभियान के तहत अबतक 375 बच्चों का टीकाकरण किया गया हैं। 

खबर के अनुसार मेगा टीकाकरण अभियान के दौरान बच्चों को पोलियो, टेटनस, खसरा, रूबेला, निमोनिया, काली खांसी, हीमोफिलिया, विषाक्त पीलिया समेत अन्य कई तरह की विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए बच्चों को टीके लगाए गए हैं। 

बता दें की टीकाकरण से पहले बच्चों का एक सर्वेक्षण किया गया, जिसमें उन बच्चों का पता लगाया गया, जिन्हें पिछले वर्ष किसी भी टीके की सुराक नहीं मिली थी। उन बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा चिन्हित करके टीकाकरण किया जा रहा हैं। 

राजकोट में मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. द्वारा विशेष मेगा ड्राइव अभियान का आयोजन किया गया हैं। इस अभियान के 84 सत्रों में 586 बच्चों में से 375 बच्चों का टीकाकरण किया गया है। जबकि बाकी बचे बच्चों का जल्द टीकाकरण किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment