पुणे : Junior Technical Officer समेत 26 पदों पर भर्ती

पुणे : Junior Technical Officer समेत 26 पदों पर भर्ती निकली हैं। ये भर्ती Maharashtra Public Service Commission के द्वारा निकाली गई हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

पद का नाम : Assistant Professor, Assistant Director, Deputy Director, Junior Technical Officer.

पदों की संख्या : कुल 26 पद। 

योग्यता  : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार  MA, Master Degree, Ph.D आदि होनी चाहिए। 

आवेदन शुल्क : General Candidates के लिए आवेदन शुल्क 719/- रुपया, जबकि BC, PWD Candidates के लिए 449/- रुपया निर्धारित हैं। 

आवेदन की तिथि : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 26 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन समाप्त हो जायेगा। 

आवेदन प्रक्रिया : आप Maharashtra Public Service Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://mpsc.gov.in/adv_notification?m=8

चयनित उम्मीदवारों का वेतन : 41800-67700/-प्रतिमाह। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 26 फरवरी 2024

0 comments:

Post a Comment