खबर के अनुसार शनिवार को अहमदाबाद शहर के अलग-अलग इलाकों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग की टीम ने कुल 135 लोगों को सार्वजनिक स्थान पर थूकने के आरोप में गिरफ्तार किया और उनसे 500 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया।
बता दें की 50 से 500 तक का जुर्माना लगाकर निगम की टीम ने एक दिन में कुल 15,210 जुर्माना वसूल किया। साथ ही साथ शहर की सार्वजनिक स्थान पर थूकने और गंदगी फैलाने वालों को चेतावनी भी दिया गया। ताकि ये लोग दोबारा ऐसी गलती न करें।
शहर के इन इलाकों में हुई कार्रवाई।
अहमदाबाद शहर के आश्रम रोड, विराटनगर, हाटकेश्वर, सारंगपुर, पंचवटी, गोटा चांदलोडिया, मणिनगर, कांकरिया, राणिप, वाडज, उस्मानपुरा, ठक्करबापानगर, नरोदा, बापूनगर, सरसपुर और अन्य इलाकों में 135 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
0 comments:
Post a Comment