यूपी में बनेगा एक और 4-लेन सड़क, इन जिलों को बड़ी खुशखबरी!

न्यूज डेस्क। यूपी के अम्बेडकरनगर के लोगों के लिए नए साल की शुरुआत एक बड़ी खुशखबरी के साथ होने जा रही है। प्रदेश सरकार ने नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर परियोजना के तहत जिले में एक नई फोरलेन सड़क बनाने का फैसला किया है। इस सड़क के निर्माण से एनएच 135 ए और एनएच 233 राष्ट्रीय राजमार्ग आपस में जुड़ेंगे और आवागमन अधिक सुगम होगा।

सड़क का विवरण और लागत

इस परियोजना के अंतर्गत टांडा, बरियावन, सुल्तानगढ़, पट्टी बाजार से सुरहुरपुर तक लगभग 29.7 किलोमीटर लंबी सड़क को फोरलेन किया जाएगा। परियोजना की अनुमानित लागत 701.77 करोड़ रुपए आंकी गई है। पीडब्ल्यूडी ने इसके लिए प्रारंभिक आगणन शासन को भेज दिया है।

फ्लाईओवर और सेतु निर्माण

बरियावन बाजार चौराहे पर एक फोरलेन फ्लाईओवर का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अलावा सुल्तानगढ़ में दो लेन का दीर्घ सेतु बनाया जाएगा। फ्लाईओवर की अनुमानित लागत 154 करोड़ रुपए रखी गई है।

योजना का महत्व

इस परियोजना से न केवल दो राष्ट्रीय राजमार्ग आपस में बेहतर तरीके से जुड़े रहेंगे, बल्कि जिले और आसपास के इलाकों में सड़क यातायात तेज और सुरक्षित होगा। इससे व्यापार, परिवहन और आम जनता के आवागमन में भी सुविधा बढ़ेगी।

आगे की योजना

एमएलसी हरिओम पांडे के प्रयासों से पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड ने प्रारंभिक आगणन तैयार कर शासन को भेजा है। अधिशासी अभियंता अश्वनी पांडे ने बताया कि सड़क निर्माण के साथ फ्लाईओवर और दीर्घ सेतु पर भी कार्य तेजी से शुरू किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment