32,679 पदों पर सीधी भर्ती
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आरक्षी नागरिक पुलिस और समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती 2025 के तहत कुल 32,679 पदों के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 30 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन कहां और कैसे करें
उम्मीदवारों को आवेदन के लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने से पहले सभी अभ्यर्थियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना अनिवार्य है। बिना OTR के आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। पूरा आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और उम्मीदवारों को किसी तरह की परेशानी न हो।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो पुरुष उम्मीदवार: न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष, महिला उम्मीदवार: अधिकतम आयु 28 वर्ष, आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान भी मिलेगा।
अन्य पदों पर भी भर्ती की प्रक्रिया जारी
कांस्टेबल भर्ती के अलावा यूपी पुलिस में पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और उपनिरीक्षक (लेखा) के कुल 537 पदों पर भी सीधी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 19 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इन भर्तियों के लिए भी OTR पंजीकरण जरूरी है।
.png)
0 comments:
Post a Comment