यूपी में 'कर्मचारियों' की मौज! सरकार ने दे दी बड़ी खुशखबरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए साल 2026 की छुट्टियों का आधिकारिक कैलेंडर जारी कर दिया है। योगी सरकार की इस घोषणा के बाद सरकारी महकमे में काम करने वाले लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि आने वाला साल अवकाश के लिहाज से काफी अनुकूल रहने वाला है।

25 सार्वजनिक और 32 वैकल्पिक अवकाश

सरकार की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार, वर्ष 2026 में कर्मचारियों को 25 दिन के सार्वजनिक अवकाश मिलेंगे। इसके अलावा 32 दिन का वैकल्पिक अवकाश भी निर्धारित किया गया है। यानी कर्मचारी अपनी सुविधा और आस्था के अनुसार वैकल्पिक छुट्टियों का लाभ उठा सकेंगे।

त्योहार और वीकेंड का शानदार मेल

इस बार कई त्योहार ऐसे पड़ रहे हैं, जिनका फायदा कर्मचारियों को लंबे ब्रेक के रूप में मिलेगा। खास बात यह है कि महाशिवरात्रि और दीपावली रविवार के दिन पड़ रही हैं। वहीं कई सार्वजनिक अवकाश शुक्रवार और सोमवार को होने के कारण शनिवार-रविवार के साथ मिलकर तीन से चार दिन की लगातार छुट्टी का मौका बन रहा है। इससे कर्मचारी परिवार के साथ समय बिताने या घूमने-फिरने की बेहतर योजना बना सकेंगे।

किस दिन कितनी छुट्टियां

प्रशासन की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, 2026 में घोषित सार्वजनिक अवकाशों में 3 अवकाश सोमवार को, 4 मंगलवार को, 4 बुधवार को, 2 गुरुवार को, 6 शुक्रवार को, 3 शनिवार को और 2 रविवार को पड़ रहे हैं। इसके अलावा, जिन कार्यालयों में छह दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है, वहां काम करने वाले कर्मचारियों को साल भर में छह बार लगातार दो दिन का अवकाश मिलेगा।

मार्च रहेगा सबसे खास महीना

छुट्टियों के लिहाज से मार्च 2026 कर्मचारियों के लिए सबसे बेहतर महीना साबित होगा। इस महीने में पांच सार्वजनिक अवकाश और पांच रविवार पड़ रहे हैं। यानी लगभग हर सप्ताह किसी न किसी रूप में राहत मिलने वाली है।

0 comments:

Post a Comment