2 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू
UPPSC की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) आधारित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
513 पदों पर होगी नियुक्ति
यह भर्ती उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा शिक्षण सेवा के अंतर्गत की जा रही है। इसमें लेक्चरर के साथ-साथ वर्कशॉप सुपरिंटेंडेंट और लाइब्रेरियन के पद शामिल हैं। कुल 513 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिससे बड़ी संख्या में योग्य युवाओं को सरकारी सेवा में अवसर मिलने की उम्मीद है।
आकर्षक वेतनमान
चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार आकर्षक वेतन दिया जाएगा। लेवल-9A के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को ₹56,100 का प्रारंभिक वेतन मिलेगा, जबकि लेवल-10 के पदों के लिए ₹57,700 एंट्री पे निर्धारित की गई है। इसके अलावा अन्य भत्ते भी नियमों के अनुसार देय होंगे।
योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में बीई/बीटेक/बीएस या मास्टर डिग्री (एमएससी/एमटेक) प्रथम श्रेणी के साथ होना अनिवार्य है। शाखा एवं पद के अनुसार विस्तृत योग्यता की जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

0 comments:
Post a Comment