भारत ने कर दिया खेल, टैरिफ-टैरिफ करते रहे ट्रंप!

नई दिल्ली। भारत ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अपनी रणनीति के जरिए बड़ा खेल खेला है। अमेरिका केराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने के बावजूद, भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसका असर सीमित रहा। इसका श्रेय मोदी सरकार की दूरदर्शी व्यापार रणनीति को जाता है। भारत ने कई देशों के साथ जीरो टैरिफ डील करके अपने निर्यातकों को बड़ा फायदा पहुँचाया है।

ऑस्ट्रेलिया से जीरो टैरिफ

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि 1 जनवरी 2026 से ऑस्ट्रेलिया भारत से होने वाले सभी निर्यात पर टैरिफ समाप्त कर देगा। इसका मतलब है कि भारत से ऑस्ट्रेलिया भेजी जाने वाली हर वस्तु ड्यूटी फ्री होगी। इस डील से भारत को दुनिया के बड़े बाजारों में ड्यूटी फ्री एक्सेस मिलेगा, जिससे अमेरिकी टैरिफ का असर कम हो जाएगा और भारतीय उत्पादों की प्रतिस्पर्धा मजबूत होगी।

ओमान और न्यूजीलैंड से समझौते

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से पहले कई देशों के साथ भी महत्वपूर्ण व्यापार समझौते किए हैं। ओमान के साथ व्यापक आर्थिक साझेदारी (CEPA) के तहत भारत को ओमान के 98% टैरिफ लाइनों पर पहुंच मिली है, जबकि भारत ने अपनी 77.79% टैरिफ लाइनों पर शुल्क में राहत दी है।

इसी तरह, न्यूजीलैंड के साथ हाल ही में हुए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) में 95% न्यूजीलैंड निर्यात पर भारत में टैरिफ को या तो समाप्त किया गया है या काफी कम कर दिया गया है। इन समझौतों से भारतीय निर्यातकों को बड़े बाजारों में अधिक प्रतिस्पर्धात्मक लाभ मिलेगा। विदेशी टैरिफ दबाव के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था सुरक्षित रहेगी। भारत की वैश्विक ट्रेड पोजीशन मजबूत होगी और विदेशी निवेश आकर्षित होगा।

0 comments:

Post a Comment