यूपी में नए साल पर 'बारिश' के आसार, इन जिलों में अलर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश इस समय भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में है। हालात ऐसे हैं कि दिन में भी रात जैसी ठंड महसूस हो रही है। शीतलहर और कोल्ड-डे की स्थिति को देखते हुए इंटरमीडिएट तक के स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। पूर्वी से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक अधिकांश जिले ठिठुरन भरी ठंड झेल रहे हैं, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

नए साल पर बारिश के आसार

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 1 जनवरी 2026 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। बारिश के बाद तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जनवरी का महीना इस बार ज्यादा सर्द रहने वाला है।

57 जिलों में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के 57 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इनमें पूर्वी यूपी के साथ-साथ मध्य और पश्चिमी हिस्सों के जिले शामिल हैं। सुबह और रात के समय कोहरा ज्यादा घना रहने की संभावना जताई गई है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ सकता है।

कई जिलों में कोल्ड-डे की स्थिति

मौसम विभाग के मुताबिक बलिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर समेत कई जिलों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी रह सकती है। इन इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से काफी कम दर्ज किया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment