बड़े काम के हैं इंदिरा गांधी के ये 10 प्रेरक विचार

डेस्क: भारत के इतिहास में चंद लोग ऐसे हुए हैं जिन्होंने पूरी दुनिया अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। उनमे से ही एक नाम है इंदिरा गाँधी का उनके निर्भीक फैसलों और दृढ़निश्चय के चलते उन्हें 'लौह महिला' भी कहा जाता है। आज जानने की कोशिश करेंगे इंदिरा गांधी के कुछ प्रेरक विचार के बारे में जो विचार आपके अंदर जोश पैदा कर देंगे। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
1 .जो अपने देश की सेवा करते हैं, उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।

2 .साहस के बगैर आप कोई अच्छा काम नहीं कर सकते हैं। आप के पास अलग-अलग तरह के साहस होने चाहिए।

3 .पहला साहस तो बौद्धिकता का साहस है। आपको विभिन्न मूल्यों से छांटकर पता करना है कि कौन सा आपके लिए सही है जिसका आपको पालन करना चाहिए। आपको अपने रास्ते में आने वाली चीजों के खिलाफ खड़े होने का नैतिक साहस चाहिए। 

4 .सवाल करने की ताकत सभी मानवीय विकास का आधार है।

5 .जिंदगी का उद्देश्य विश्वास करना, उम्मीद करना और चेष्टा करना है।

6 .प्रसन्नता दिमाग की एक अवस्था है। मेरा मानना है कि आप हमेशा खुश नहीं रह सकते हैं। कोई आदमी एक चीज को लेकर प्रसन्न हो सकता है लेकिन अन्य चीजों से नहीं।

7 .हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत में ताकत का प्रतीक एक महिला है- शक्ति की देवी

8 .मैं दुनिया को टुकड़ों में देखना पसंद नहीं करती हूं। हम एक दुनिया हैं।

9 .आप मुट्ठी बंद करके हाथ नहीं मिला सकते हैं

10 .जब कभी भी आप एक कदम आगे बढ़ाते हैं, आप किसी न किसी को डिस्टर्ब करते हैं। 

0 comments:

Post a Comment