एयर स्ट्राइक के दौरान इस्तेमाल किया गया स्पाइस 2000 बम की क्या है खासियत

साइंस डेस्क: पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आंतकी हमले में भारतीय सेना के 44 जवान शहीद हो गये थे। और इस हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक की जिसमे मिराज 2000 विमानों का प्रयोग किया गया। इसमें स्पाइस 2000 बम का इस्तेमाल किया गया था। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे स्पाइस 2000 बम की खसियल के बारे में की इस बम की क्या खासियत हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
1 .आपको बता दें की स्पाइस 2000 बम का निर्माण इजराइल द्वारा किया गया है। यह एक प्रकार की कीट है जिसे सामान्य बम पर लगाकर इसे सामान्य बम से खास बम में बदला जाता है। जिसके कारण ये बम बहुत ही खतरनाक हो जाता हैं। 

2 .इस बम के अगले भाग में कैमरा तथा पिछले भाग में मेमोरी चिप होती है। इस चिप में पहले से टारगेट की सारी जानकारी फीड कर दी जाती है। सभी जानकारी फीड करने के बाद इसे तय उंचाई पर ले जाकर छोड़ दिया जाता है। ये बम अपनी टारगेट से कभी भी नहीं चुकता हैं और अपना टारगेट हिट करता हैं। 

3 .स्पाइस 2000 बम सभी मौसम में 100 प्रतिसत कारगर है। यदि इसे दिशा भ्रम हो जाये तो इस बम को कम्प्यूटर से कण्ट्रोल भी किया जा सकता है। 

4 .आपको बता दें की भारत अपनी सीमा के अंदर रहकर भी इस बम को छोड़ सकता है। एक बार इसे दागने पर यह अपनी चिप में मौजूद डाटा से जानकारी लेकर तथा उपग्रह से मिलान करके आगे बढ़ता रहता है और अपनी टारगेट को पूरा करता हैं। 

5 . स्पाइस 2000 बम जैम प्रूफ होने के कारण इसे पकड़ पाना बेहद मुश्किल है। स्पाइस 2000 बम मजबूत से मजबूत टारगेट को धवस्त कर सकता है।

0 comments:

Post a Comment