ये है दुनिया के सबसे बड़े हिप्स वाली महिला, जानकर हो जाएंगे हैरान

दुनिया डेस्क: इस दुनिया बहुत से लोग ऐसे हैं जिनकी शारीरिक संरचना मेडिकल साइंस को भी हैरान कर देती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे उस महिला के बारे में जिस महिला का हिप्स दुनिया में सबसे बड़ा हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
डेली मेल में प्रकाशित एक खबर के अनुसार 39 साल की मिकेल रफिनेली अमेरिका की रहने वाली हैं महिला हैं। जिनका हिप्स दुनिया में सबसे बड़ा हैं। आपको बता दें की मिकेल रफिनेली चार बच्‍चों की मां हैं और मिकेल की लाइफस्‍टाइल बेहद एक्टिव है। 

उनका कहना है कि जब वे टीनएजर थीं तो खूब खेलती-कूदती थीं और उन्‍हें वजन की कोई शिकायत नहीं थी। वो भी आम लड़कियों की ही तरह थी। अपने पहले बच्‍चे के जन्‍म के दौरान मिकेल की उम्र 22 साल थीं और तभी पहली बार उनका ध्‍यान अपने बढ़ते हिप्स पर गया। 

अपने बारे में बताते हुए मिकेल कहती हैं कि हर बच्‍चे की डिलीवरी के साथ उनके हिप्स का आकार बढ़ता गया।  उनके कूल्‍हों का आकार इतना बढ़ गया कि वो दरवाजे के अंदर आ ही नहीं पाती थीं।  उनकी कमर तो 40 इंच की है लेकिन हिप्स 100 इंच के हैं।  इस तरह यह दुनिया के सबसे बड़े हिप्स वाली महिला बन गयी  हैं। 

अपने इस बड़े हिप्स के बारे में बताते हुए मिकेल कहती हैं की जब मैं सड़क पर चलती हूं तो लोग अपने सेलफोन से मेरी फोटो खींचते हैं या वीडियो बनाते हैं।  कुछ लोग तो इसके लिए इजाजत मांगते हैं, लेकिन कुछ लोग पीछे से बिना मंजूरी के फोटो खींच लेते हैं। जिसके कारण कभी कभी मुझे शर्मिंदगी भी महसूस होता हैं। 

मिकेल अपने पति रेगी और चार बच्‍चों के साथ लॉस एंजेलिस में रहती हैं। उनके पति के मुताबिक, 'मुझे मिकेल का शेप बेहद पसंद है, लेकिन मैं सबसे पहले उनके सौम्‍य व्‍यवहार से आकर्षित हुआ था। उनके बीच एक दूसरे के लिए सच्चा प्रेम हैं। 

0 comments:

Post a Comment